शामली, फरवरी 16 -- शामली। शनिवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के प्रशिक्षण हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों इंचार्ज अध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 46 प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें समस्त जिला समन्वयक तथा खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार को पीएम श्री विद्यालयों में संचालित समस्त योजनाओं तथा बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षिक वातावरण दिए जाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कैराना सुशील शर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊन विकास पंवार द्वारा किया गया। पीएम श्री विद्यालय झिंझाना व भैंसवाल के शिक्षकों द्वारा प्रार...