बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह उपस्थित रहे। उनका स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदिता सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। अपने संबोधन में श्री अंगद सिंह ने देश के विकास में दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी सभी क्षेत्रों में बढ़ती सहभागिता पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिव्यांग बच्चों को समान अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) रहे। उन्होंने दिव्यांग ब...