रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। कैबिनेट मंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका प्रज्ञान का विमोचन किया। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा कि जीवन में कठिनाइयां आएंगी, उन कठिनाइयों को पार करके इस लायक बनो कि जो सपना आपके माता-पिता व अध्यापकों ने देखा है, उसे पूरा कर सको। कैबिनेट मंत्री ने छात्रों से कहा कि अगर जीवन को सुरक्षित रखना है, अच्छा बनाना है, लक्ष्य तक पहुंचन...