देहरादून, अगस्त 8 -- उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला में हरेला पर्व के अवसर पर वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम समन्वयक यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि परिषद द्वारा महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत के निर्देशन में पूरे राज्य में वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ विभिन्न पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l मुख्य वक्ता पदमश्री पुरस्कार सम्मानित कल्याण सिंह रावत ने हिमालय क्षेत्र में कम हो रहे प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के बारे में चर्चा की l पूर्व प्रधानाचार्य एवं विज्ञान संचारक सोहन सिंह रावत ने वैज्ञानिक प्रयोग करके विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। यूकास्ट के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने बताया कि विद्यार्थ...