जमशेदपुर, जुलाई 29 -- पटमदा: शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित बोड़ाम प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल रसिकनगर में 100 बेड महिला छात्रावास का शिलान्यास ऑनलाइन देश के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। हालांकि रसिकनगर स्कूल परिसर में बतौर विधायक प्रतिनिधि माणिक चन्द्र महतो, बीडीओ किकू महतो, बीईईओ प्रभाकर कुमार एवं प्राचार्य रंजना सिंह आदि ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पूर्व केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम जीवंत प्रसारण किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद के अलावा सीआरपी भोलानाथ महांती, बीपीएम कैलाशपति महतो, बीआरपी मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि सनातन लाया, शिक्षक हेमंत कुमार सहिस, आदित्य ...