मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएमश्री योजना के लिए बिहार के 804 स्कूलों का चयन किया गया है। चौथे चरण में चुने गए स्कूलों की संख्या में बिहार देश में चौथे स्थान पर है। इन स्कूलों को केंद्र सरकार से संसाधन मिलेंगे और ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे। जिन स्कूलों का पीएमश्री के तहत चयन हुआ है, उसमें प्रारंभिक, मिडिल से लेकर माध्यमिक और प्लस-2 स्कूल तक शामिल हैं। ओवरऑल संख्या में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है तो दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यूपी में कुल 1710 स्कूलों का चयन हुआ है। वहीं आंध्र प्रदेश के 855 स्कूल चिह्नित किये गए हैं। तीसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र के 827 स्कूल चयनित हुए हैं। प्लस-2 स्कूलों के चयन में बिहार का स्थान देश में तीसरा है। सूबे में 314 प्लस-2 स्कूलों का चयन पीएमश्री के तहत मॉडल स्कूल बनाने के लिए हुआ है...