बांका, अप्रैल 17 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के तहत जिले के 18 इंटर स्तरीय सरकारी स्कूलों का चयन किया है। चयनित सभी स्कूलों में कक्षा छह से 12 वीं तक की पढ़ाई की जाएगी। इन स्कूलों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद कर बुनियादी ढांचे में बदलाव कर आधुनिक बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि अधिकतम मानक पूरा करने वाले जिले के 18 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। इन सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रोल मॉडल स्कूल बनाया गया है। जहां बच्चों को पढ़ने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्त...