आरा, जुलाई 22 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोजपुर में पीएमश्री योजना के तहत चयनित 23 स्कूलों में से पांच प्रखंडों के सात स्कूलों को संसाधनों के अभाव में बदल दिया गया है। पहले से चयनित स्कूलों में खेल का मैदान, कमरों व भूमि की उपलब्धता व आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण बदलाव किया गया है। डीईओ ने पूर्व के चयनित स्कूलों के स्थान पर बदले गये नामित स्कूलों की सूची को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक को भेजकर संबंधित स्कूल का चयन करने का अनुरोध किया है। पूर्व में चयनित स्कूल अमीरचंद कन्या हाई स्कूल आरा के बदले टीएजे हाई स्कूल धमार, प्लस टू स्कूल बखरियां के स्थान पर एचएनके प्लस टू स्कूल आरा, चरपोखरी के हाई स्कूल ध्रुवडिहां के बदले लाखा प्लस टू स्कूल बरनी, गड़हनी के बालकृष्ण हाई स्कूल दुलारपुर के स्थान पर रामदहिन मिश्रा प्लस टू स्कूल गड़...