औरंगाबाद, जुलाई 10 -- पीएमश्री मेडिकल स्कूल कुटुम्बा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे। यह अभियान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संचालित है। छात्र रवि कुमार ने अपनी मां सरस्वती देवी, गुलशन कुमार ने पिंकी देवी, भीम कुमार ने सुमित्रा देवी, निखिल कुमार और अर्जुन कुमार ने कलावती देवी, प्रवीण कुमार ने उषा देवी, धीरज कुमार ने कौशल्या देवी, सौरभ कुमार ने सुनीता देवी, विश्वजीत कुमार ने संगीता देवी और राजेश कुमार ने शोभा देवी के नाम पर एक-एक पौधा रोपा। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहु की देखरेख में यह आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की वेबसाइट से बच्चों को उनके प्रयासों के लिए ई-सर्टिफिकेट भी मिला। सर्टिफिकेट प्राप्त कर बच्चे उत्साहित हुए। यह...