गढ़वा, नवम्बर 12 -- केतार। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर बुधवार को पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार के प्रांगण में छात्र /छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति कर सभी लोगों का मन मोह लिया। फिल्मी गीतों की धुन पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर अपनी प्रतिभा दिखाया। प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे झारखंड राज्य में स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। राज्य में चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके तहत विद्यालय में भी नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बच्चों द्वारा की गई नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कार्यकम में अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर यह साबित किया है। मौके पर शिक्षक संतोष क...