बोकारो, जनवरी 26 -- पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर में शनिवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में दसवीं और 12वीं टीम के बीच में वॉलीबॉल मैच खेला गया। दसवीं के कप्तान गणेश और 12वीं की कप्तान रॉकी रहे l इस रोमांचक मुकाबले में 12 वी की टीम ने हाई स्कूल की टीम को पराजित किया l दोनों टीमों के बीच में तीन सेट का मैच खेला गया l पहले सेट को 12वीं की टीम ने 22 के मुकाबले 25 अंकों से जीत हासिल की l दूसरे सेट में हाई स्कूल की टीम ने 25-22 से जीत दर्ज की। जबकि तीसरे सेट में 12वीं की टीम 12 के मुकाबले 15 अंकों से विजेता रहीl इस प्रतियोगिता में रजत, सुजीत,बंटी , गणेश, रॉकी , निर्मल और देव ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया l मैच में बेस्ट प्लेयर का खिताब सुजीत को दिया गया l विजेता टीम का शिक्षकों के साथ में एक मैत्री मैच भ...