सिमडेगा, सितम्बर 23 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री प्लस टू स्कूल सभागार में मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह एक समाजिक बुराई पर विस्तार से चर्चा की गई। संगोष्ठी के माध्यम से कहा गया कि कि अठारह वर्ष से कम आयु की बालिकाओं एवं 21 बर्ष से कम आयु पर बालकों की विवाह कानूनन अपराध है। बैठक के माध्यम से गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही गई। मौक़े पर प्रधानाचार्य सोमनाथ, रामेश्वर सिंह, महेन्द्र प्रसाद, बिन्दु सुरिन, सुशीला लकड़ा, निरंजन प्रसाद, मदन एवं स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...