दुमका, दिसम्बर 14 -- जरमुंडी , प्रतिनिधि।जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत तालझारी पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को अभिभावक-शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना था। बैठक की शुरुआत बाल संसद के प्रधानमंत्री अंजलि कुमारी के स्वागत समभाषण से हुई। ततपश्चात बाल संसद अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार सिन्हा ने विद्यालय के प्रमुख उपलब्धियों पर जानकारी दी। इस अवसर पर कक्षा छठी ए की छात्रा एवं उपस्थिति मंत्री वर्षा कुमारी ने झारखंड सुषमा शीर्षक से एक भावपूर्ण कविता का वाचन किया, जो अत्यंत प्रभावशाली रहा और उपस्थित अभिभावकों ने उसकी सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. ज...