दुमका, नवम्बर 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधिजरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, तालझारी में कक्षा दशम की आंतरिक परीक्षा औपचारिक रूप से 17 नवंबर 2025 से प्रारंभ हुई। विद्यालय प्रबंधन ने इस परीक्षा को पूर्णतः बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। ताकि विद्यार्थियों में अनुशासन, उत्तरदायित्व तथा परीक्षा-भय से मुक्ति का वातावरण विकसित हो सके। परीक्षा कक्ष की व्यवस्था, अनुश्रवण प्रणाली तथा समय-सारणी-सभी कुछ बोर्ड परीक्षा के मानकों के अनुरूप रखा गया है। इस संदर्भ में प्राचार्य डॉ. जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय ने एक नवीन पहल करते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी किया है। इससे छात्रों में औपचारिकता और गंभीरता दोनों का संचार होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा...