गोंडा, जुलाई 19 -- अलावल देवरिया। पडरी कृपाल ब्लॉक में कम्पोजिट विद्यालय पिपरा भिटौरा पीएम श्री की सुविधा प्राप्त है लेकिन जिम्मेदारों के चलते दुर्दशा का शिकार है । न तो रनिंग वाटर की व्यवस्था की गई है न ठीक से साफ सफाई की ही व्यवस्था है । यहां पर विषय व नियम के अनुसार अध्यापकों की भी व्यवस्था नहीं है । उच्च प्राथमिक विद्यालय अनुदेशकों के सहारे चल रहा है । परिसर में दो इंडिया मार्का हैंड पम्प लग हैं लेकिन इनका पानी प्रदूषित है । प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ ने बताया कि पानी रखने के थोड़ी देर बाद ही पीला हो जाता है। जुलाई महीने में ही खंड विकास अधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी गई थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। एक दिन प्रधान के आदमी आए थे और नल में सूख चूना डाल कर चले गए थे । परिसर में बने शौचालय गंदगी से भरे हैं । इसका प्रयोग किया जान...