बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- पटना व कटिहार क्लस्टर के स्काउट मास्टर्स व गाइड कैप्टन हुए शामिल फोटो : राजगीर स्काउट-राजगीर के पीएम श्री जेएनवी में मंगलवार को कार्यशाला में भाग लेते अधिकारी। राजगीर, निज संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी। इसमें पटना व कटिहार क्लस्टर, एनवीएस पटना क्षेत्र के स्काउट मास्टर्स व गाइड कैप्टन भाग ले रहे हैं। शुरुआत से पहले खेल मैदान में स्काउट का ध्वज फहराया गया। इसके बाद भारत स्काउट एंड गाइड प्रार्थना गीत एवं ध्वज गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे एनवीएस राज्य बीएसजी पटना के बर्दवान एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण आयुक्त सह जेएनवी प्रधानाचार्य पी.के. महापात्रा ने सभी प्रतिभागियों को प्र...