बहराइच, नवम्बर 13 -- तेजवापुर। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने कृषि से संबंधित विभिन्न आयामों डेरी उद्योग, मत्स्य पालन आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजीव सिंह ने बच्चों को कृषि व उनसे सम्बंधित अन्य व्यवसायों को उन्नत तरीके से कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने की जानकारी दी। प्रोफेसर विनोद सिंह ने कृषि विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों व रोजगार की दृष्टि से उनके महत्व की चर्चा की। छात्र छात्राओं ने सब्जी की खेती के फार्म हाउस देखे। विभिन्न प्रकार की फसलों का पाली हाउस के अंतर्गत उत्पादन की विधि को भी जाना। इस अवसर पर प...