देहरादून, जनवरी 25 -- देहरादून। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनएसएस इकाई ने शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सैनी ने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण में मतदान युवाओं का नैतिक कर्तव्य है। छात्रों ने क्षेत्र में रैली निकालकर 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' के नारों से लोगों को जागरूक किया और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी रचनात्मकता दिखाई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चंद्र मैथानी और अनिल फर्सवान ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...