मेरठ, जून 23 -- मेरठ। पीएम श्री योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान को नई दिशा देने के लिए 'नागार्जुन की रसशाला' नामक केमेस्ट्री लैब को तैयार किया गया है। इस लैब की खास बात यह है इसमें आधुनिक रसायन शास्त्र के साथ भारत की प्राचीन वैज्ञानिक परंपराओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया है। केमेस्ट्री की वरिष्ठ शिक्षिका विद्योत्मा मिश्रा ने बताया दो साल प्रयास कर यह लैब तैयार की है। प्रयोगशाला में प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों के चित्र लगाए हैं, उनके बारे में विस्तार से लिखा है। इस प्रयोगशाला का उद्देश्य प्राचीन भारत के महान रसायनशास्त्री नागार्जुन को सम्मान देना है, जिन्होंने आयुर्वेद, रसायन और धातु विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान दिया। यह प्रयोगशाला न केवल विज्ञान की शिक्षा को रोचक बनाएगी, बल्कि छात्रों को भारतीय रसायन शास्त्र की गौरवशाल...