गोड्डा, दिसम्बर 22 -- महागामा, एक संवाददाता, महागामा स्थित पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन भावनाओं, स्मृतियों और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा। सम्मेलन में देश के विभिन्न कोनों में उच्च पदों पर कार्यरत करीब 150 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। वर्षों बाद अपने विद्यालय लौटे पूर्ववर्ती छात्र पुराने दिनों को याद कर भावुक हो उठे। पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के साथ विद्यालय पहुंचे और शैक्षणिक भवन, छात्रावास एवं मेस का भ्रमण करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को साझा करते दिखे। जहां कभी बैठकर उन्होंने सपने बुने थे, उन स्थानों को देखकर वे अपने बच्चों और जीवनसाथी के साथ भावुक क्षणों को जीते नजर आए। पूर्ववर्ती छात्रों ने नवोदय विद्यालय के जीवन को प्राचीन गुरुकुल परंपरा का समावेशी स्वरूप बताते हुए कह...