गोड्डा, जुलाई 10 -- सुन्दरपहाड़ी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के सत्र 2026-27 के नामांकन के लिए आवेदन पत्र ऑन लाइन भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक है।प्रखंड सुन्दरपहाड़ी के सरकारी विद्यालयों के वर्ग 5 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक नामांकन के लिए प्रेरित करने हेतु नवोदय विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ0 विपिन कुमार ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन में प्रधान शिक्षक की सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।वहीं बीपीओ नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि फॉर्म भरने से पूर्व छात्र छात्रा अपना हस्ताक्षर,अभिभावक का हस्ताक्षर,छात्र छात्रा कि फोटो ग्राफ,जाती प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र,पेन नंबर तथा आधार कार्ड का छाया प्रति सभी को स्कैन कॉपी के साथ में रखेंगे जिससे ऑन लाइन करने में कोई परेशानी उत्पन्न न हो। इसके साथ ही बीपीओ श्री चौधरी न...