जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित,13 दिसंबर को पांच केन्द्रों पर होगी परीक्षा जामताड़ा, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तांबाजोर में कक्षा 06 में नामांकन हेतु 13 दिसंबर को प्रस्तावित चयन परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेम्ब्रम एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने की। विदित हो कि इस वर्ष चयन परीक्षा पांच केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, बीईओ, बीपीओ एवं सीएलओ उपस्थित थे। चयन परीक्षा के समन्वयक ओंकार नाथ राय एवं प्रभारी अजीत कुमार ने परीक्षा संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा को पूर्...