घाटशिला, अगस्त 19 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया मौजा में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रांची क्लस्टर का कला उत्सव का आयोजन किया गया। वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सुनील चंद ने किया। इस उत्सव में रांची क्लस्टर के 21 विद्यालय के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। कला उत्सव में 6 कैटेगरी के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, नाटक, स्टोरी प्ले इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों की ओर से आर्ट एंड क्राफ्ट का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा निर्मित किए गए पेंटिंग, पोट्रेट स्कल्पचर्स इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने उस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की। प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी...