मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को सात दिवसीय नवोदय प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्राचार्य डॉ. महेश कुमार और मुख्य अतिथि नवीन मिश्र ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में कक्षा 12वीं की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 12वीं की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वीं की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई। यशराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 रन बनाए और 3 विकेट अपने नाम किए। यशराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 12वीं के कप्तान मनीष और 11वीं के कप्तान फहीम रहे। टूर्नामेंट के सभी मैच पीईटी मुकुल कुमार की देखरेख में खेले जा रहे हैं। शिक्षक डॉ. आरसी पांडेय ने कहा कि खेल जीवन का महत...