घाटशिला, सितम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया मौजा में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पूर्वी सिंहभूम के 16 छात्र-छात्राएं बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया पहुंचकर कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम के प्रभारी स्कूल के शिक्षक छोटेलाल कुशवाहा और आकांक्षा सिंह रहे। बताया गया की इसमें लोगों को संगठित करके उन्हें साझा लक्ष्यों के प्रति जागरूक किया जाता है। जिससे वे सक्रिय रूप से भागीदारी कर सकें और संसाधनों व सेवाओं का उपयोग कर सकें। जिससे समुदाय आत्मनिर्भर और सशक्त बने। इस अवसर पर पारुलिया स्कूल में बच्चों के बीच कई सारे प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसके बाद जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...