रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को गर्व होना चाहिए कि वह एक ऐसी संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां विभिन्न प्रान्तों के छात्र एक साथ पढ़ते हैं, जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है। डीएम ने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यहां शिक्षा के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। उन्होंने विद्यालय को बच्चों की सुविधा के लिए 24 वॉशिंग मशीनें उपलब्ध कराने की घोषणा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन जोशी ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति पर प्रकाश ड...