हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित ने पीएम श्री संविलियन विद्यालय चन्द्रगढ़ी में निर्माणाधीन द्विमंजलीय अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य के गहन मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु गठित समिति के सदस्य, प्रचार्य, डायट, डीआईओएस, बीएसए, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी,सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे। द्विमंजलीय अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य हेतु कुल 16.972 लाख रू0 की धनराशि माह-दिसम्बर, 2024 में स्वीकृत हुई, जिसमें 60 प्रतिशत धनराशि 10.1832 प्राप्त हुई। इस कार्य का निर्माण कार्य विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा किया जा रहा है। माह अक्टूबर, 2025 में अवशेष 40 प्रतिशत धनराशि 6.7888 प्राप्त हो चुकी है, जो विद्यालय प्रबन्ध समिति को हस्तांतरित की जानी है। निरीक्षण के समय भूतल पर स्लैब एवं दीवारों प...