मेरठ, नवम्बर 14 -- छावनी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस में गुरुवार को आगरा संभाग की प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। शुभारंभ कर्नल पंकज वर्मा और सहायक आयुक्त केवी संगठन आगरा संभाग राजकुमार ने किया। समारोह में केवी डोगरा लाइन्स के प्रिंसिपल सुचित्र सक्सेना, केवी ईदगाह से अरुण कुमार एवं केवी सिख लाइंस से राजकुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा एवं झांसी के केंद्रीय विद्यालयों से फुटबॉल एवं कबड्डी में बालक-बालिकाओं की टीम हिस्सा ले रही हैं। शारीरिक शिक्षा शिक्षक मंजू पांडेय, संजीव कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न मैच खेल गए। सभी का परिणाम आज जारी होगा। वाइस प्रिंसीपल नीरु पोखरियाल, पूनम सिंह वर्मा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिं...