चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सोमवार को वार्षिक बाल मेले का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही बच्चों की चहल-पहल, रंग-बिरंगे स्टॉलों और संगीत की धुनों से जीवंत दिखाई दिया। मेले में विद्यार्थियों ने विविध व्यंजनों, हस्तकला सामग्रियों और मनोरंजक खेलों के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।मेले का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य श्री विश्वनाथ हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाल मेले जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, संवाद कौशल और आत्मनिर्भरता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमा...