चक्रधरपुर, फरवरी 15 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यार्थियों ने नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी जमशेदपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने विस्तृत रुप से प्रयोगशाला के उद्देश्य सहित कई महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक तथ्य विद्यार्थियों को बताए। साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के भिन्न भिन्न कार्यशालाओं में ले जाकर सूक्ष्मता से कार्य विधियां भी समझायी गयी। इस कड़ी में वैज्ञानिकों ने बच्चों के जिज्ञासाओं को बखूबी समझते हुए उनके समस्त प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मौके पर अनुरक्षक के तौर पर विद्यार्थियों के साथ गए वरिष्ठ शिक्षक बिजेंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुआ । इस दौरान विद्यार्थियों को देश के विकास मे...