रामगढ़, अप्रैल 28 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय 54वें संभागीय फुटबॉल मैच के तीसरे दिन सोमवार को यू-17 बालक वर्ग फाइनल केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर एवं केंद्रीय विद्यालय नामकुम के मध्य खेला गया। जिसमें नामकुम की टीम ने केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम को 3-0 से पराजित किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच केंद्रीय विद्यालय मैथनडैम एवं केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट के मध्य खेला गया। जिसमें मैथनडैम की टीम पेनाल्टी शूट से विजयी रही। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में सात विद्यालयों की टीम ने शिरकत की। सात टीमों को दो पुल में बांटा गया था। पहले दो दिन सभी टीमों के बीच लीग मैच हुआ। संभागीय फुटबॉल मैच रामगढ़ कैंट के एसआरसी और पीआरसी के मेजर ध्यानचंद व नंदलाल स्टेडियम में खेले गए। इन मैचों को कराने में रामगढ़ जिला फुटबाल ए...