गोड्डा, जून 21 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि गोड्डा स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कमल, योग प्रशिक्षिका बुलबुल कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। स्कूल में मौजूद 600 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षिका बुलबुल कुमारी ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया तथा उसके लाभों के बारे में बताया। छात्रों ने कई योग आसनों का योगाभ्यास पूरे मनोयोग से किए। इस अवसर पर प्राचार्य रजनीश कमल ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है। यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। विद्या...