रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसद की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। युवा संसद में छात्रों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, विपक्ष के नेता, सांसदों और मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई। संसद में चर्चा के लिए विषयों में महंगाई, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा नीति, जल संकट, बेरोजगारी और डिजिटल इंडिया जैसे गंभीर व समसामयिक मुद्दे शामिल थे। छात्रों ने तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण भाषणों के माध्यम से न केवल अपनी समझा का परिचय दिया, बल्कि एक परिपक्व नागरिक जैसी सोच भी प्रदर्शित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद कल...