सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी उपस्थित थे। वहीं मनोज कुमार विद्यालय के वीएमसी मेंबर डॉ संदीप शर्मा जेम्स जोजो उपस्थित थे। मौके पर स्कूल की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की वार्षिक खेल उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। इसके बाद छात्रों की शानदार मार्च पास्ट किया गया, जिसमें चारों सदनों के प्रतिभागियों ने अनुशासन और तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के दौरान...