दुमका, अप्रैल 22 -- दुमका। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नाथ चाकी भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि 10 वी एवं प्लस टू के बाद छात्रों के पास बेहतर केरियर के लिए कई विकल्प होते है, लेकिन छात्रों को शुरुआती दौर से ही सोशल मीडिया से दूरी बनानी जरुरी है। आज के दौर में सोशल मीडिया की वजह से बच्चों में नकारात्मक भावना तेजी से पनप रहा...