सिमडेगा, अप्रैल 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा में कक्षा एक नए सत्र का विद्या प्रवेश समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्वरूप महतो के स्वागत भाषण से हुई। जिसके बाद दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत और स्वागत नृत्य ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर अश्विनी पांडे ने उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली, निपुण भारत मिशन, विद्यालय में होने वाली विविध गतिविधियाँ और वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। बच्चों के स्वागत स्वरूप उन्हें चॉकलेट और बिस्किट दिया गया। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। विद्यालय द्वारा बनाए गए विशेष सेल्फी पॉइंट पर बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर यादगार तस्वीरें खिंचवाईं। समारोह के अंत में प्राचार्य पी लकड़ा ने सभी नवागत छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके...