कौशाम्बी, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को पूरामुफ्ती स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय स्कूल में अध्यापकों, विद्यार्थी और समस्त कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान बच्चों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, हास्यासन, शवासन, बटर फ्लाई, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम जैसे आसनों को कराया। कार्यक्रम की शुरुआत पीएम श्री केवी एएफएस मनौरी के प्रिंसिपल मनीष कुमार त्रिपाठी के संक्षिप्त संबोधन से की गई। उन्होंने दैनिक जीवन में नियमित योग पर जोर दिया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीक के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की शपथ और सभी को धन्यवाद देने के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...