बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के दो बच्चों को बिहार राज्य खेल सम्मान मिला है। इससे विद्यालय परिवार सहित स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। 10 अक्टूबर 2025 को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित "बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2025" में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के दो प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ियों छात्र पीयूष कुमार और छात्रा राखी कुमारी को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि में प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी एवं खेल शिक्षक अमिय अभिलाष दत्त के मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा। इस प्रतिष्ठित समारोह में विद्यालय के छात्र पीयूष और छात्रा राखी को मोमेंटो एवं 40-40 हजार की सम्मान राशि प्रदान की गई। दोनों खिलाड़ियों ने सत...