गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता वाराणसी संभाग के उपायुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, वायुसेना स्थल, गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में अजय कुमार मिश्रा के साथ केंद्रीय विद्यालय एफसीआई गोरखपुर के प्राचार्य अनंत कुमार मिश्र, केंद्रीय विद्यालय देवरिया के प्राचार्य संदीप कुमार पाण्डेय तथा केंद्रीय विद्यालय मनौरी प्रयागराज के मुख्याध्यापक राकेश कुमार झा उपस्थित रहे। आकस्मिक दौरे में अजय कुमार मिश्रा द्वारा विद्यालय प्रशासन और शैक्षणिक गतिविधियों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण दल ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की गुणवत्ता को देखा तथा छात्रों के साथ संवाद कर उनके ज्ञान के स्तर को परखने के लिए प्रश्न पूछे। निरीक्षण के बाद शिक्षकों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में न...