सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने हेतु दूसरे प्री-बोर्ड परीक्षा का सुव्यवस्थित आयोजन आगामी 10 दिसम्बर से किया जाएगा। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा के वातावरण का अनुभव देना है, ताकि वे परीक्षा के दबाव को समझ सकें और पूरी तैयारी के साथ मुख्य परीक्षा में शामिल हों। पहले प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों का मूल्यांकन विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा के द्वारा किया गया। मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का सूक्ष्म निरीक्षण कर उनके लेखन कौशल, विषयगत ज्ञान तथा प्रश्नों के प...