संभल, मई 22 -- प्रधानमंत्री श्री (पीएम श्री) स्कूलों की तर्ज पर जनपद संभल में शिक्षा की एक नई और प्रेरणादायक कहानी लिखी जा रही है। यहां के 144 संभल श्री विद्यालय अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर न सिर्फ बच्चों के भविष्य को संवार रहे हैं, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर लोगों का विश्वास भी मजबूत कर रहे हैं। संभल श्री विद्यालयों को प्रशासन व शिक्षा विभाग पीएम श्री की तर्ज पर विकसित कर रहा है। पीएम श्री स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को संभल श्री विद्यालय में मिलेगी। जहां पहले सरकारी स्कूलों को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता था, वहीं अब संभल श्री विद्यालयों की नई पहचान बनी है, बेहतर भवन, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग, स्वच्छता, खेल-कूद, नवाचार और पर्यावरणीय जागरूकता का संगम। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और सीडीओ गोरखनाथ भट्ट के ...