जामताड़ा, जुलाई 4 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने विद्यालय के छात्राओं को मलेरिया रोधी माह के बारे में जानकारी दी गई। मलेरिया से सुरक्षा के बारे में बताकर जागरूक किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीम ने विद्यालय के छात्राओं को मलेरिया से बचाव को लेकर मच्छरदानी का प्रयोग करने, अपने घरों तथा उसके आस-पास जल जमाव नहीं होने देने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने, सप्ताह में एक दिन कूलर, फ्रीज, फुलदान आदि का पानी बदलने, धान के खेत में नीम के सुखे पते डालने, बड़े जल जमाव वाले क्षेत्र में गम्बुसिया एवं गप्पी मछली छोड़ने आदि का सल...