रांची, जून 5 -- तमाड़, प्रतिनिधि। साधारण किसान की बेटी खुशबू कुमारी इंटर कला संकाय में अनुमंडल टॉपर बनी। प्रखंड के पेड़ाईडीह निवासी किसान दिलीप कुमार महतो मां सहिया उषा देवी की बेटी खुशबू कुमारी पीएम श्री कस्तुरी गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा है। इंटर में कुल 57 छात्राओं ने परीक्षा लिखी थी। इनमें सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। इनमें खुशबू कुमारी 89.4% अंक लाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। निशा कुमारी 86% अंक दूसरा और किरण कुमारी 85.8% अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।। विद्यालय की वार्डन रीता बड़ाइक लेखपाल गणपति महतो अंशकालिक शिक्षक रंजीत कुमार मोदक सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने छात्राओं को बधाई दी है। वार्डन रीता बड़ाइक ने बताया कि खुशबू कुमारी विद्यालय में वर्ष 2018 में छठी कक्षा में नामांकन कराई ...