सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- बल्दीराय, संवाददाता। बालिका शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय चरथई में मीना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। बच्चों ने स्वनिर्मित टीएलएम और मॉडल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने समोसा, मोमोज, फुल्की, लाई-चना आदि के स्टाल लगाकर इस दिन को मेले के रूप में सेलीब्रेट किया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि बालक और बालिका को समान रूप से पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है और सभी के लिए समान शिक्षा सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत शिवानी, अंतिमा और किरण को पावर एंजल...