मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित बच्चों की अभिभावक कला देवी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मेराज खालिद रिजवी ने बताया कि सशक्त महिला, सशक्त विश्व आज का हमारा नारा है इसलिए हमें महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत करना होगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रश्मि, रूबी सपना ,लक्ष्मी, पिंकी, बीना,अलका, बाबर एवं छात्र-छात्राए सायमा,नंदिनी, प्रियांशी अंबेडकर , आरुषिका वर्षना, आरजू विशाखा, तमन्ना, अक्सा, मेहरीन गुनगुन, गुननाज, मंतशा, राधिका, प्रियांशी, राशि, रीना, वार्तिक , विनय,सुमित, आर्यन, गुरमीत, सुहाना, सोफिया, आशीष ,दीपांशु आदि क...