मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्या अर्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने बच्चों को बताया गया कि आजादी की लड़ाई में भारत के इन महान व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलाकर अंग्रेजों को भारत से जाने के लिए विवश कर दिया और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी और निष्ठा ने सभी देशवासियों को एक नया रास्ता दिखाया। इस दौरान बच्चों ने साहित्यिक प्रदर्शन क...