रामगढ़, जून 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू रामगढ़ में मंगलवार को पेरेंटिंग मंच का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना के बैनर तले किया गया। जिसमें अभिभावकों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षक को सामाजिक भावनात्मक के साथ शिक्षा का दायित्व भी हैं। फलत: विभाग की ओर से पेरेंटिंग मंच के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की सामाजिक शिक्षा और भावनात्मक विकास के साथ पालन पोषण का आह्वान किया गया। कहा गया कि अभिभावक अपने बच्चों को समय दे और उनसे संवाद करे। इससे शिक्षा के विकास में गुणात्मक सुधार होगा। साथ ही पेरेंटिंग मंच नवाचार के माध्यम से अभिभावक जागरूकता अभियान को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष दारा ब...