रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मांडू स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें हीमोग्लोबिन, एनीमिया, ब्लड शुगर, दांत एवं आंख की जांच की गई। सभी बच्चों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। डॉक्टर की टीम ने बच्चों को हरे साग सब्जी खाने के साथ-साथ एनीमिया से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग मांडू की टीम में डॉ कविता, डॉ बीएन दुबे, गीतांजलि कुमारी सिंह, डॉ राजीव पटेल, अजय टोप्पो, निर्मला बारला, नरेश महतो आदि मौजूद थे। शिविर के बाद विद्यालय परिसर में चिकित्सकों ने कई छायादा...