हजारीबाग, मई 29 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में विष्णुगढ़ के एकमात्र पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय की विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रधानाध्यापक चिंतामणि प्रसाद ने बताया कि विद्यालय से कुल 126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें विद्यालय टॉपर सुमन कुमारी ने 431 अंक, कुंदन कुमार ने 423 अंक, सिमरन कुमारी ने 404, आशीष कुमार 403 तथा अन्नु कुमारी ने 402 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताया कि विद्यालय से प्रथम श्रेणी से 45, द्वितीय श्रेणी से 65 तथा तृतीय श्रेणी से 2 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष समेत शिक्षकों ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...