पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- बेरीनाग। नगर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज राईआगर में सोमवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा रहे। विधायक टम्टा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में वरीयता सूची में 19 वें स्थान पर रहे कमलेश कुमार को सम्मानित किया। इस दौरान नये सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन जगजीवन प्रसाद ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद पंत, भुवन चंद्र पंत, बृजेश जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, पुनीत पन्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...